Oppo K12x 5G: ये फोन है oppo k12x 5G इस फोन में सब कुछ है जैसे की प्रीमियम लुकिंग डिजाइन 120Hz डिस्प्ले, अल्ट्रा क्लियर कैमरा, बड़ा बैटरी और फास्ट चार्जर और सबसे बड़ी बात ये है की 360° डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मोर बॉडी है और ये सभी चीजें आपको 12,999 से 15,999 तक मिलता है तो चालिए जानते है इसके ख़ास फीचर के बारे में
Oppo k12x 5G Design
इसका डिजाइन लुक बहुत ही जबरदस्त है इसका जो ओप्पो ग्लो डिजाइन है देखने में कही से नही लगता की ये 17,999 हजार वाला फोन है सुपर प्रीमियम लुकिंग है 7.68mm थिकनेस है, इसका बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट है इसका फ्रेम भी पॉलीकार्बोनेट है ये फोन आपको दो कॉलर में मिल जायेगा पहला मिडनाइट व्लोलेट, और दुसरा ब्रिज ब्लू इस फोन में सबसे हटकर एक चीज़ है वो है मिलेट्रि ग्रेट बजट में मिलेट्री ग्रेड सार्टिफाइड फोन मिलना एक बहुत बड़ी बात है इसका जो बॉडी है 360° डिग्री डैमेज प्रूफ है अगर ये फोन आपसे गिर जाता है तो कुछ भी नहीं होगा ।
Oppo k12x 5G Display
डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 की 120Hz की एचडी प्लस डिसप्ले मिलता है ये IPS LCD डिस्प्ले है अगर डिसप्ले क्वालिटी की बात करे तो यूट्यूब पे आप 1440p60 में विडीयो देख सकते हो ये जो डिसप्ले है Widevine L1 सार्टिफाइड है मतलब एचडी कंटेंट जैस- Netflix, Amazon prime video देख सकते हो, 850nits नाइट्स की पिक ब्रिथनेस है
Oppo k12x 5G Profomenc
oppo k12x 5G के चिपसेट मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर है ये 6nm वाला प्रोसेसर है इसका antutu स्कोर 424153 है जो की इसके कीमत के हिसाब से बहुत अच्छा है और लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 14 में आधारित है ।
Oppo k12x 5G Ram and storage
दो वेरिएंट में आपको फोन मिलेगा
- RAM 6GB | 8GB (LPDDR4X)
- ROM 256GB | 128GB (UFS 4.2)
Oppo k12x 5G Camera
oppo k12x 5G का प्राइमरी कैमरा 32MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा है और दुसरा 2MP का पोट्रेट कैमरा है और फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है
Oppo k12x 5G Bettery
5100mAh की बैटरी है बैटरी बढ़ने के बावजूद भी फोन को काफी पतला बनाया गया है और इसके साथ ही 45W का सुपरवूब फ़ास्ट चार्जर मिलता है और ये जो चार्जर है 74 मिनिट्स में फोन को 100% चार्ज कर देता है
Oppo k12x 5G Price
कीमत की बात करें तो नया ओप्पो फोन 13 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।