Motorola edge 50 5g : आ गया है moto edge 50, इंडिया में 1 अगस्त 2024 को लॉन्च हुआ है इसके बारे में सारी जानकारी डीटेल्स में दिया है जिसमे बहुत सारी यूनिक फीचर है सारी चीज़े आपको बताएं है तो बने रहे हमारे साथ.
Motorola edge 50 5g Design
तो सबसे पहले बात करते है डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की, पीछे आपको वेगन लेदर बॉडी पैनल मिलता है तीन अलग-अलग कलर्स मे आता हैं जो फ्रेम आपको मिलता है वह मेटल फ्रेम है और सबसे कमल की चीज जो यह फोन में मिलती है वह है (WORLD’S SMALLEST IP68 MIL-810H MILETRY GRADED CERTIFIED PHONE) इसकी थिकनेस 7.79MM हैं और 180 ग्राम इसका वजन है, उसी के साथ आपको डबल स्पीकर मिलता है और साथ ही साथ अंडर डिसप्ले फिंगरप्रि सेंसर मिलता है
Motorola edge 50 5g Display
डिस्प्ले की बात करते है तो 6.67 इंच की pOLED 3D कर्व डिस्प्ले 1.5k रिजॉल्यूशन और ये 120Hz हाई रिफ्रेश के साथ आता है इसमें HDR 10+ है, DCI-P3 है कलर्स वीडियो सब कुछ बढ़िया क्वालिटी है 1600 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस है साथ ही साथ CORNING GORILLA GLASS 5 का प्रोटेक्शन है और 720Hz PWM/DC Dimming मिलता है डिसप्ले क्वालिटी बहुत ही प्रीमियम है
Motorola edge 50 5g Profomenc
प्रोफोमेंसा के लिए इसमें दिया गया है स्नैपड्रैगन 7 GEN 1 Accelerated Edition इसका मतलब ये है कि चिपसेट आपको वही सेम मिलता है AI का टास्क और बैटर मिलते हैं इस चिपसेट का antutu स्कोर 695283 है, ये चिपसेट ओवर हिट नही होता
Motorola edge 50 5g Ram and storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें LPDDR4X रैम मिलता है, UFS 2.2 रोम टाइप है
Motorola edge 50 5g Camera
कैमरे की बात करते है 50MP प्राइमरीय सेंसर जिसमे OIS SONY LYT-700C सेंसर है, और 13 MP का अल्ट्रा वाइड जिसमे आपको माइक्रो कैमरा मिलता है, इसके साथ ही एक और 10 MP का टेलीफोटो 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा मिलता है डिजीटल स्टेबलाइज मिलता है, 4k वीडियो 30 fps में रिकार्ड कर सकते है।
32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और यहां पर भी आप 4k वीडियो 30 fps में रिकार्ड कर सकते हो ।
Motorola edge 50 5g Bettery
बैटरी की बात करते हैं 5000mAh की बैटरी है 68 W का टर्बो पावर चार्जर है जिसमें आप 1 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग है 5 वाट का रिवर्स चार्ज है बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है।
पढ़े – Motorola G85
Motorola edge 50 5g Connectivity
नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो..
- 5G VoLTE
- 5G Bands:16
- Bluetooth 5.2
- NFC
- WiFi 6E
Motorola edge 50 5g price
Motorola edge 50 के लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये हैं। एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शंस पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इससे इफेक्टिव प्राइस 25,999 रुपये हो जाते हैं।