बेस्ट 8 कंप्यूटर कोर्स जॉब पाने के लिए
क्या आप भी सीखन चाहते हो computer आगे जाके कम्प्यूटर के फिल्ड में केरियर बनान चाहते हो आप बनान चाहते हो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन या फिर वेब डिजाइन करना चाहते हो या फिर सीखन चाहते हो हैकिंग या नेटवर्किंग सीखन चाहते है लेकिन आपको नहीं पता कि कोन सा computer course जायद बेहतर रहेगा मैं आपको बताने वाला हूं की अगर आप 10 वी की पढ़ाई कर रहे हो और साथ में आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हो या फिर आप ने 12 वी पास कर ली है आर्ट से हो कॉमर्स से हो या साइनस से हो और आपको कम्प्यूटर के फिल्ड में आगे जाके कैरियर बनाना है तो बने रहे हमारे साथ और जानें की कोन सा computer course आपके लिए बेस्ट होगा ।
अब हम जानते है की कोन सा कम्प्यूटर कोर्स है जो आप 10 वी या 12 वी पास करने के बाद कर सकते हो
1 – Computer Basic Course
सबसे पहले जो कम्प्यूटर कोर्स आता है वो है computer basic course ये कोर्स उन लोगों के लिए हैं जो फिल हाल 10th की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर 10th पास कर चुके है या फिर 10th क्लास से नीचे है और उन्हें कम्प्यूटर के बारे मे कुछ भी नहीं पता है उन्हे नही पात की कम्प्यूटर क्या है कम्प्यूटर कैसे स्टार्ट करते है कम्प्यूटर में जो छोटी छोटी प्रॉब्लम होता है उसे कैसे ठीक किए जाते है कम्प्यूटर में माइक्रोसाफ्ट पॉवर प्वाइंट , एक्सल पेंट क्या होता है इन्हे कैसे यूज करते है इंटरनेट क्या होता है ईमेल कैसे भेजते है । मतलब की कम्प्यूटर के बारे मे तोड़ बहोता बि नॉलेज नहीं है । उन लोगों के लिए computer basic course करना बहोत जरूरी है जी हां इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे कम्प्यूटर ऑन करते है नेटवर्किं क्या है कम्प्यूटर कैसे चलते है कम्प्यूटर में पावर प्वाइंट क्या है एक्सल क्या है वर्ड क्या है इसे कैसे चलते है कैसे लोगो बनते है कैसे सीट फाइल करते है प्रेसेंटेशन कैसे बनते है इंटरनेट सर्च कैसे करते है , ये सब छोटी छोटी चीजे अपको कम्प्यूटर बेसिक कोर्स में सीखते है ये कोर्स जायद तर तीन महीने या फिर छह महीने का कोर्स है जिसे आप किसी भी कम्प्यूटर प्राइवेट इंटीट्यूड में जाके बहुत आसानी से जल्दी सिख सकते है और ये करना जो बी बेसिक यूजर है जिनको कम्प्यूटर के बारे मे कुछ भी नॉलेज नही है उन लोगों के लिए ये करना बहोत ही जरूरी है ! लेकिन आपको ये सब चीजे पहले से पता है पहले से ये सब आते है तो अपको ये बेसिक कोर्स करने की कोई जरूरत नही है !
2 – computer programming certification course
Computer besic course के बाद जो कम्प्यूटर कोर्स आत है जो की आप 10th पास करने के बाद कर सकते हो जो की है computer programming certification course जी हां ये एक तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स है अगर आपको आगे जाके कम्प्यूटर फिल्ड की दुनिया में सॉफ्टवेयर को डेवलप करना है ऐप्स एप्लीकेशन बनाना है या फिर आपको हैकिंग सीखन है हैकिंग मे केरियर बनाना है या आप जितने भी कम्प्यूटर लेंगवेज है जैसे कि JAVA हो गया C++ हो गया C लेंगवेज हो गया , आगे जाके अपको और अच्छे से सीखन है इससे पहले आप 10th पास करने के बाद ये कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स कर सकते हो सर्टिफिकेशन कर सकते हो जहा पर आप C या फिर C++ ये दो बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जो आप सिख सकते हो 10th पास करने के बाद और ये अपको आगे जाके कम्प्यूटर डिग्र कोर्स करोगे डिप्लोमा कोर्स करोगे उस मे बहुत मदद करेगी इसकी मदद से आप एक एप्लीकेशन बना सकते हो सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकते हो जो कि अपको आगे जाके बहुत जायद काम आने वाली है इस कोर्स को सीखने के लिए तीन 3 महीने या 6 महीने लगता है !
3 – Diploma In Computer Science & Engineering
Diploma in computer science and engineering, ये कोर्स बहुत ही इंपोर्टेंट है हालाकि इस कोर्स को आप 12 वी पास करने के बाद बी कर सकते हो ये कोर्स उन लोगों के लिए हैं जो 10 वी पास करने के बाद कंप्यूटर फिल्ड में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर उन्हे कम्प्यूटर में ज्यादा इंट्रेस्ट है और वो आगे 10 वी पास करने के बाद डायरेक्ट कम्प्यूटर फिल्ड में पढ़ाई करना चाहते हैं तो वो लोग इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स में अपको सिखाया जाता है की कम्प्यूटर का जो फंडामेंटल है बेसिक का है वो सिखाया जाता है साथ में आप को कंप्यूटर की कई सारी लेंगवेज सिखाई जाती है जैसे – C हो गया C++ ,Java साथ में आप को HTML हो गया और कई सारे लैंगवेज है जो आपको सिखाया जाता है सॉफ्टवेयर को डेवलप किया जाता है एप्लिकेशन कैसे बनाया जाता है । ये कोर्स पूरे तीन साल का होता है जैसी आप तीन साल पूरा कंप्लीट कर लेते हो उसके बाद आप डायरेक्टरी डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हो डिप्लोम इन कंप्यूटर साइंस के जो डिग्री प्लान है अपग्रेट वर्जन है उसके डायरेक्ट सेकंड ईयर मे एडमिशन लेके इस कोर्स के आगे जो डिग्री कोर्स है उसे कंप्लीट कर सकते हो इसके बाद आप को बहुत आसानी से किसी भी कम्प्यूटर फिल्ड कि कंपनी में जॉब लाग जाएगी इंडिया में कुछ पॉपुलर इंस्टीट्यूट है जिसकी मदद से आप डिप्लोम कर सकते हो जिसका नाम है आईटीआई कम्प्यूटर फिल्ड को सेलेक्ट कर सकते हो ।
4 – DCA Diploma In Computer Aplication
(DCA) Diploma in computer applications, ये कोर्स नॉर्मली 6 महीने से लेकर 1 साल तक होता है ये एक तरह का शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स है डिप्लोम है जहा पर आप 12 वी पास कर के या कॉलेज के साथ कर सकते हो जैसे आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हो तो अपको कंप्यूटर चलना अच्छे से आ जाएगा चाहे वो MS Office चलना हो या फिर ईमेल भेजना हो कंप्यूटर मे छोटी मोटी प्रॉब्लम हो नेटवर्किं से लेके किसी भी काम हो उन सभी को ठीक करना आ जाएगा । तो इस कोर्स को आप कंप्लीट करते हो तो अपको DCA का एक सर्टिफिकेशन मिल जाएगा जिसे दिखने के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब लग सकते हो ।
5 – Android Application development Course
Android application development course, ये कोर्स उन लोगों के लिए है जो घर बैठे एप्लीकेशन बना के पैसे कमान चाते है इस एंड्रॉइड एप्लिकेशन कोर्स में अपको ये सिखाया जाता है की किस तरह से आप एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन बना सकते हो कुछ प्रोग्रामिंग लेंगवेज जैसे कि जावा हो गया ये सब अपको सिखाया जाता है साथ में आप को जो बी एंड्रॉइड डेवलपमेंट टूल है उन्हे कैसे यूज करना है ये सभी चीजे अपको सिखाया जाता है कैसे आप इंटरफेस बना सकते हो डेटाबेस से कनेक्ट कर सकते हो ये सारी चीजे है जो आपको Android application development course में सिखाया जाता है ये एक तरह का सार्टिफिकेशन कोर्स है जिसे कंप्लीट करने के बाद अपको सार्टिफिकेट दिया जाता है जिसे कोई बी कंपनी देखने के बाद समझ जाएगा की हां अपको एक एप्लिकेशन डेवलप करना आता है इसके बाद आप चाहे तो किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते है या आप चाहे तो घर बैठे आप खुद का एप्लिकेशन डेवलप कर सकते है ये कोर्स बहुत ही यूज फूल है उन लोगों के लिए जो एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलप करने में इंट्रेस्ट रखते हैं
6 – Ethical Hacking Course
Ethical Hacking Course, ये एक तरह का सार्टिफिकेशन कोर्स है और ये खास करके उन यूजर्स के लिए है उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है जिनको भी हैकिंग मे इंट्रेस है या फिर आगे जाके हैकिंग मे अपना कैरियर बनाना चाहते है इस कोर्स को आप 12 वी पास कर के कर सकते हो जहा पर आपको हैकिंग मे बहुत सारी चीज़ें जो बी बेसिक इंफ्रोमेशन है हैकिंग की इंसियल चीजे है सुरवात में आप को हैकिंग सीखने में क्या क्या करना पड़ता है छोटी मोटी हैकिंग अटैक इस ethical hacking course में सिखाया जाता है इसके बाद आगे अपको और भी कई सारे चीजे पढ़नी होगी एक कंप्लीट पूरा हैकर बनने के लिए, अगर आप को हैकिंग में इंट्रेस है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो।
7 – B. TECH ( CSE )
B.tech (CSC), ये भी बहुत पॉपुलर कोर्स है कंप्यूटर फिल्ड में जिसे कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हो साथ में आप को सॉफ्टवेयर बनना आ जाएगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर सीखाया जाता है वेबसाइट डिजाइन करना आ जायेगा हैकिंग सीखने में भी बहुत मदद करेगी इसकी मदद से आपको डिप्लोमा, किसी भी कम्प्यूटर कोर्स में नहीं सिखाया जाता वो इस कोर्स में सीखने को मिलेगा यह पर कई कंप्यूटर लेंगवेज जैसे – C हो गया C++ हो गया जावा हो गया HTML हो गया सिखाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप इंजीनियर कहलाएंगे ये कोर्स थोड़ा महंगा जरुर होता है लेकीन इस कोर्स को उसके बाद भी कर सकते हो जब 12 वी साइनस से कंप्लीट किया हो, जहा पर आपके पास मैथ्स (गणित) होना बहुत ही जरुरी है तभी आप इस कोर्स को सीख सकते है ।
8 – BCA Computer Course
BCA computer course, फुल फोम बेचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन यह पर भी ऑल मोस्ट अपको वाही सेम चीजे सिखाई जाती है जो आपको B.TECH मे सिखाया जाता है अपको कई सारे प्रोग्रामिंग लेंगवेज java, C, C++ वेबसाइट डिजाइन सिखाया जाता है सॉफ्टवेयर बनना सिखाया जाता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिखाया जाता है कई सारी चीज़ें हैं जहां पर आप कंप्यूटर में जो कुछ भी चीजे होती है वो सब आप यह पर BCA मे सीखा सकते है इस कोर्स की खासियत ये है कि कोई भी स्टूडेंट इस डिग्री कोर्स को सीख सकते है
Best computer course
Computer
Best computer course in Hindi
तो दोस्तो ये थे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स जो आप 10 वी पास करने के बाद 12 वी पास करने के बाद कर सकते हो चाहे वो सर्टिफिकेशन कोर्स हो, डिप्लोम कोर्स हो या फिर डिग्री कोर्स हो तो अगर ये नॉलेज अपको अच्छा लगा हो तो आपने दोस्त के साथ शेयर करे । धनयवाद