Bitcoin kya hai । बिटकॉइन से जुड़ी पूरी जानकारी

दोस्तों आप लोगों ने बिटकॉइन के बारे में ज़रूर सुना होगा ये दिन प्रतिदिन काफी ज्यादा पापुलर हो रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि ये bitcoin kya hai, इसका क्या महत्व है अगर आप bitcoin खरीदना चाहते हैं तो किस तरह खरीद सकते है और किस तरह बेच सकते हैं साथ ही आपके मन मे bitcoin को लेकर जितने भी सवाल है वो सभी सवाल आसनी से क्लियर हो जायेंगे इसके लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पड़ना होगा

बिटकॉइन क्या है ? Bitcoin kya hai 

Bitcoin एक वर्चुअल क्रिप्टो करेंसी है जिसका मतलब ये है की इस पैसे को ना आप देखा सकते हो ना ही छू सकते हो ये एक तरह के सीक्रेट पैसा है जिसे आप इंटरनेट मे किसी भी वॉलेट मे सेफ करके रखा सकते है इसकी मदद से इंटरनेट मे किसी भी चीज़ को खरीद भी सकते है बेच भी सकते है , ये एक तरह का डिजीटल करेंसी है जो आप इंटरनेट पर इस्तमल कर सकते हैं जैसे रुपए, डॉलर ये सारे पैसे होते है वैसी ही बिटकॉइन भी एक तरह का पैसा है बस फर्क इतना है की बिटकॉइन को आप छू नही सकते और नही देखा सकते हो लेकिन इसका इस्तमाल आप किसी भी तरह कर सकते हो ।

 

बिटकॉइन का अविष्कार कब और किसने किया था

 

बिटकॉइन का अविष्कार 2009 में (satoshi nakamoto) ने किया था उस समय बिटकॉइन उतना ज्यादा पापुलर नहीं हुआ था जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा नहीं था उस समय इसकी कीमत लगभग 00.003$ यानी 50 रुपया के आस पास थे आज के समय में बिटकॉइन का कीमत लाखों मे है बिटकॉइन का कीमत दिन प्रतिदिन बड़ते घटते रहता है ।

 

भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

दोस्तो आपके मन में भी सवाल होगा की बिटकॉइन को कैसे खरीदें और कैसे बेचे, तो बिटकॉइन को खरीदने की लिए आपको एक मोबइल ऐप या वेबसाईट का सहारा लेना होगा । भारत में दो ही पापुलर वेबसाइट है जहां से आप बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है सबसे पहले है (ZEBPAY) और दूसरा है (UNOCIN) ये दो पापुलर वेबसाइट है जहां पर bitcoin को खरीद सकते हैं और bitcoin को बेच भी सकते है तो इसके लिए आपको इनके मोबाइल ऐप्स को डाऊनलोड करना होगा और sign up करना होगा और कुछ जरुरी जानकारी देना होगा जैसे कि – आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर तो जैसे ही आप ये सारे डीटेल्स को सबमिट कर देंगे उसके बाद ये कंपनी आपके ड्यूक्यूमेंट को वेरिफाई करेंगे उसके बाद 24 घंटे बाद आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर देंगे तो जैसे अकाउंट ऐक्टिवेट कर देंगे उसके बाद आप loga in करके अपने बैंक अकाउंट से पैसे डिपोजिट कर सकते है और उन पैसे को आप bitcoin में बदल सकते हो ।

 

क्रिप्टो करेंसी क्या है ? Cripto currency kya hai

 

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी होता है जिसे 2009 में इंट्रीडुसा किया था और पहली Cripto currency मोस्ट पापुलर बिटकॉइन ही था Cripto currency कोई असली सिक्स या नोट जैसी नही होती है यानी हम इस करेंसी को रूपयो कि तरह हाथ में नही ले सकते लेकिन यह Cripto currency हमारे डिजीटल वॉलेट मे सेफ रहती है इसलिए आप इसे आनलाइन कार्ंसी भी कह सकते हैं क्योंकि ये आनलाइन में रहती है बिटकॉइन से होने वाले पेमेंट कम्प्यूटर या मोबइल के माध्यम होता है । दोस्तो आप जानतें ही है की भारतीय रुपिया और इसी तरह डोलर जैस कार्ंसी में सरकार का पुरा कंट्रोल होता है लेकिन बिटकॉइन जैसी Cripto currency में कोई कंट्रोल नही होता है इस वर्चुअल कार्ंसीपर सरकार जैसे की Central Bank या किसी देश का कोई कंट्रोल नहीं रहता ऐसा नहीं है कि बिटकॉइन ही एक Cripto कार्ंसी हैं बिटकॉइन जैसे यहां 5000+ से भी ज्यादा अलग अलग Cripto करेंसी मौजूद है और कुछ पापुलर Cripto करेंसी है Ethereum, Ripple , Litecoin, Tether Libra इन्हे आप बिटकॉइन के जैसे ही खर्च कर सकते है खरीद और बेच सकते है लेकिन इनमें से सबसे पापुलर कार्ंसी बिटकॉइन ही है ।

 

बिटकॉइन माइनर क्या होता है?

 

सभी देशों में करेंसी पैसा या नोट छापने की एक सीमा होती है, ठीक वैसे ही Bitcoin बनाने पर भी लिमिटेशन होती हैं। लिमिटेशन यह हैं कि मार्केट में बिटकॉइन 21 मिलियन (2.10 करोड़) से ज्यादा नहीं आ सकते। फ़िलहाल मार्केट में यह 13 मिलियन (1.30 करोड़) के करीब हैं। जो नए बिटकॉइन हैं, वो माइनिंग के जरिए आते हैं।

मान लीजिये कि आपको किसी को Bitcoin भेजना है तो उस भेजने की प्रक्रिया को verify करते हैं और verify करने वालों को माइनर कहते हैं। जिनके पास उच्च शक्ति कंप्यूटर होते हैं। इन कंप्यूटर से बिटकॉइन ट्रांजेक्शन को verify करते हैं।

 

बिटकॉइन के फायदे

 

बिटकॉइन को ट्रांजैक्शन के मामले में बहुत ही तेज और अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके अंदर ट्रांजैक्शन का कोई भी शुल्क नहीं लगता है, बैंक के अंदर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में शुल्क लगता है। इसमें कोई शुल्क नहीं लगता है।

अगर आप लंबे समय के लिए कहीं पर निवेश करना चाहते हैं तो बिटकॉइन एक बेहतर विकल्प होता है, इसके अंदर अगर आप लंबे समय के लिए अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आपको इसका बेहतर परिणाम मिलता है।

 

बिटकॉइन के नुकसान

 

बिटकॉइन के अंदर समय-समय पर काफी बदलाव आते हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत बहुत बार बहुत ही कम हो जाती है और बहुत बार बहुत ही ऊपर चली जाती है और बिटकॉइन के ऊपर किसी भी सरकार या बैंक का कोई नियंत्रण नहीं होता है जिसकी वजह से यह risky होता है।

अगर किसी वजह से आपके अकाउंट को हैक कर लिया जाता है तो आप अपने सभी खरीदे हुए बिटकॉइन स्कोर खो सकते हैं और आपकी मदद करने के लिए कोई भी उपस्थित नहीं होता है।

Bitcoin को माइनिंग करें के लिए बहुत बिजली खपत होती है

 

बिटकॉइन के कीमत (Bitcoin price)

 

Bitcoin का कीमत फिर हाल अभी 55,72,995.01 INR है बिटकॉइन का कीमत दिन प्रतिदिन बड़ते – घटते रहता है, बिटकॉइन का कीमत कोई फिक्स नही होता ।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि इस आर्टिकल से आपको बिटकॉइन के बारे में जानकारी मिला होगा अगर कुछ पूछना है या हमसे कोई मिस्टेक हुआ है तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताएं । धन्यवाद

 

सवाल जवाब (FAQ)

 

बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

बिटकॉइन का इस्तमाल अलग-अलग कार्यों द्वारा किया जा सकता हैं जैसे- बिजनेस, पेमेंट, इन्वेस्टमेंट और कई सारे क्षेत्र में । आपको समय-समय पर क्रिप्टो ट्रेडिंग पर नजर रखनी चाहिए। जिससे आप जब क्रिप्टो ट्रेडिंग का रेट गिरता है तब उसको खरीद सकते हैं और जब रेट बढ़ता है तब उसको बेच भी सकते हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version