Motorola कंपनी ने लाया अपना Motorola edge 50 fusion, जिसमें दमदार कैमरा क्वालिटी और कई एडवांस फीचर्स है। इसके साथ ही, इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसकी कीमत और अन्य विस्तृत फीचर्स के बारे में जानने के लिए बने रहें।
Motorola edge 50 fusion आकर्षक डिजाइन
Motorola edge 50 fusion प्रिमियम Endless Edge design है इसका जो लुक है फील है काफी क्लीन और क्लासिक है इसका वजन 176 ग्राम है इसकी मोटाई काफी कम है बहुत पतला फोन है । Motorola edge 50 fusion प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है बहुत ही प्यारा डिजाइन है।
Motorola edge 50 fusion के डिस्पले
डिस्प्ले इसकी 6.67 इंच की फुल HD Plus की 144Hz कर्व डिस्प्ले है 10 बिट AMOLED है HDR 10+ सर्टिफाइड है कार्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है डिस्पले बहुत ही अच्छी क्वालिटी की है 1600 Nits इसकी पिक ब्रिग्थनेस है बहार धूप में भी डिस्पले ब्रिग्थ फील होता है ।
Motorola edge 50 fusion डिस्पेल फीचर
डिस्पले फीचर की बात करे तो इसमें smart water Touch है, मतलब गीले हाथ से अगर आप फोन को टच करोगे तो भी टच काम करेगा । Edge Amblent lighting भी है Motorola edge 50 fusion की कैमेरा की खासियत ये है कि इसमें जो कैमेरा का उपयोग किया गया है उसका पिक्सल साइज 2micro मोटर्स का है इसका फायदा ये है कि 1.5x का लार्जर पिक्सल साइट मिलेगा इसका मतलब है आपको काफी बेहतर फ़ोटो मिलेगा । फ्रंट कैमरा से आप 4k वीडियो 30fps में रिकॉर्ड कर सकते हो , इसमें ESI/Ois का सपोर्ट है
Motorola edge 50 fusion परफॉर्मेंस
Motorola edge 50 fusion में Quack snapdragon 7s Gen 2 चिप सेट है 4 Nonometer प्रोसेसर है तो काफी पावर चिप सेंट है अच्छा प्रोसेसर है मल्टीटास्किंग के लिए अगर आप गेमिंग करना चाहते हो वो भी कर सकते हो फोन बहुत ही स्मूथ काम करता है प्रोफोमैंस काफी अच्छी है
Motorola edge 50 fusion रैम और स्टोरेज
दो अलग अलग वेरियंट्स में आपको फोन मिलेगा एक है 8GB | 128GB और दूसरा है 12GB | 256GB स्टोरेज के साथ जो रैम टाइप LPDDR4X है और स्टोरेज टाइप है UFS 2.2 है ऐप्स काफी फ़ास्ट ओपेन होता है मल्टीटास्किंग स्मूथ काम करता है ।
Motorola edge 50 fusion बेहतरीन कैमेरा
अब बात करते है कैमेरा की कैमरे को motoroal ने और ज्यादा बैटर कर दिया है डुअल कैमेरा सेटअप दिया है एक फ्लैश लाइट है जो मैन कैमेरा है वो 50MP Sony lytia 700C Ois के साथ आता है, और 13MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और माइक्रो कैमेरा भी है और आगे साइड में 32MP की सेल्फी कैमरा है
Motorola edge 50 fusion पावरफुल बैटरी
Motorola edge 50 fusion की बैटरी की बात करे तो 5000mAh की बैटरी है और 68W का टर्बो चार्जर है
Motorola edge 50 fusion कनेक्टिविटी
Motorola edge 50 fusion में wifi 6 है, Dual Band WiFi है, ब्लुटूथ 5.2 है , USB 2.0 PORT है, 15 5G bands है।
Motorola edge 50 fusion का कीमत
प्राइसिंग की बात करे तो 8GB | 128GB वो आपको 22,999/– में मिल जायेगा जो लॉन्च प्राइस है और इसके 12GB | 256GB वो आप 24,999/– में खरीद सकते हो , इस प्राइस में Motorola edge 50 fusion एक बेहतरीन फोन है