OnePlus का नया बजट स्मार्टफोन आ गया है और ये फोन है oneplus nord ce4 lite 5g, मोस्ट हॉट सेलिंग सीरीज का फोन, इस फोन को लेकर सभी बहुत ज्यादा एक्साइटेड है इस फोन को टेस्ट करने के लिए, क्युकी इस OnePlus Nord CE 4 लाइट में Sony का सेंसर दे रखा है एचडी से अपग्रेट करके एमोलेड डिसप्ले दे रखा है और सबसे हटकर प्रिमियम डिजाइन है और सबसे बड़ी बात स्नैपड्रेगन का ख़ास प्रॉसेसर है 5500 mAh का बड़ा बैटरी का इस्तमाल किया गया है, फोन में क्या अपग्रेट है क्या डाउन ग्रेट है इसका प्राइस क्या है स्टोरेज क्या है? सभी जानकारी नीचे दिया गया है तो लास्ट तक बने रहे
Oneplus nord ce 4 lite 5g design
Oneplus nord ce 4 5g का डिजाइन बहुत ही प्राइमियम है फोन हलका है 8.1mm का थिकनेस है और इसका वजन 192 ग्राम का है oneplus nord ce 4 5g का फ्रेम प्लास्टिक का है 3.5mm का हेडफोन जैक मिलाता है डुअल स्पीकर है टाइप C है माइक है।
Oneplus nord ce 4 lite 5g display
फ्रंट में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दे रखा है और इसमें जो बेजल्स है वो भी बहुत कम कर दिया है जिससे डिसप्ले देखने में बहुत अच्छा लगता है डिसप्ले का जो एक्सपीका रेसो 20:9 है तो डिसप्ले थोड़ा लम्बा फील होगा 1200 नाइट्स का ब्रिथ्नेस दिया गया है लेकिन लोकल पिक ब्रिथनेस 2100 नाइट्स तक चली जाती है यूट्यूब पे आप 1080p पर वीडियो देख सकते हो HDR सपोर्ट नही दिया गया है
Oneplus nord ce 4 lite 5g profomenc
oneplus nord ce 4 5g में Qual snapdragon 695 5g प्रोसेसर दे रखा है 6mm वाला प्रोसेसर है 2024 मे ये प्रोसेसर काफ़ी पुराना हो चुका है ये प्रॉसेसर 5 साल पुराना हो चुका है जो की इस फोन के लिए अच्छी बात नहीं है अगर आप गेमर हो हैवी गेमिंग करते हो तो ये फोन आपके लिए नही है प्रॉसेसर में कोई अपग्रेट नही किया गया है वहीं पुराना चिप सेट का इस्तमाल किया गया है बाकी डेली लाइफ नॉर्मल यूजर के लिए कोई परेशानी नहीं होगा।
Oneplus nord ce 4 lite 5g Antutu score – 460428
Oneplus nord ce 4 lite 5g Ram and storage
Oneplus nord ce lite 4 5g सिंगल वेरियंट्स में मिलेगा एक 8GB/ 128GB स्टोरेज और 8GB/256GB स्टोरेज में और रैम टाईप है LPDDR4X है, UFS 2.2 रोम टाइप है
Oneplus nord ce 4 lite 5g camera
Oneplus nord ce 4 5g के पीछे कैमेरा (Sony LYT – 600) 50MP का OIS डुअल कैमेरा सेटअप दे रखा है और 2MP का डेप्थ मोनो सेंसर दे रखा है
फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP की सेल्फी कैमरा दे रखा है कैमरे से फ़ोटो बहुत अच्छा निकल कर आते हैं कैमरा सेंसर बहुत अच्छा इस्तमाल किया गया है। वीडियो आप 1080p पे वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे 4k सपोर्ट नही दिया गया है
पढ़े- motorola edge 50 fusion
Oneplus nord ce 4 lite 5g bettery
Oneplus nord ce 4 5g की बैटरी की बात करे तो 5500 mAh का बड़ा बैटरी दिया है 80W सुपरवुक फास्ट चेर्जर दे रखा है अगर आप एक हैवी यूजर हो बहुत ज्यादा फोन का इस्तमाल करते हो तो आपको बैटरी लाइफ 5500 mAh एक से दो दिन बैटरी बैकअप दे सकता है और 5W का रिवर्स चार्जिग भी स्पोर्ट करता है 80W का चार्ज बहुत ही फास्ट है 58min – 1 Hour के आस पास ये फोन को फुल चार्ज कर देते है बैटरी के मामले में Oneplus nord ce 4 lite 5g अपग्रेट किया है
Oneplus nord ce 4 lite 5g connectivity
Oneplus nord ce 4 5g के कनेक्टिविटी के बात करे तो bluetooth 5.1 है, WiFi 5 है और Dual Band WiFi है और NFC का स्पोर्ट नही है लेकिन हां 5G सपोर्ट है android 14 है
oneplus nord ce 4 lite 5g price
oneplus nord ce 4 lite 5G के प्राइस की बात करे तो बेस मॉडल में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है। टॉप-एंड या दूसरे मॉडल में 8GB LPDDR4x रैम प्लस 256GB स्टोरेज शामिल है। इस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।
निष्कर्स
तो ये था एक कंप्लीट Oneplus nord ce 4 lite 5g अगर इस फोन को लास्ट साल से कंपेयर करके देखे तो डेफिनेटली कुछ चीजों में अपडेटकिया गया है जैसे की लास्ट ईयर एलसीडी डिस्पले था उसे अपग्रेड करके अमोलेड डिस्पले दिया है कैमरे का सेंसर था वह उतना खास नहीं था उसे बढ़ाकर सोनी सेंसर ois दिया है तो कैमरे के मामले में आपको एक अपग्रेड फील होगा और Sony का Sony LYT-600 यूज किए गया है बहुत ही अच्छा फ़ोटो लेता है बैटरी की बात करें तो 5500 mAh की बैटरी है जो की बहुत ही अच्छी बात है