लॉन्च हुआ Samsung का 12GB रैम और 50MP+50MP की OSI कैमरा, 45 वाट चार्जर वाला 5G फोन देखे यहां

Samsung galaxy F55: नमस्कार मित्रों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे से नए आर्टिकल में दोस्तों Samsung कंपनी का एक तगड़ा और धांसू 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में तहलका मचा रखा है।

 

युवाओं के दिलों पर राज करने वाला samsung galaxy F55 50MP की सेल्फी कैमरा वाला तगड़ा 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च हो चुका है। कंपनी के द्वारा इस तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन में 8GB तथा 12gb रैम के साथ 128GB एवं 256GB, 512GB का स्टोरेज दिया गया है।

Samsung galaxy F55 Design

Samsung galaxy F55 का क्या कमाल का डिजाइन है, और जो कॉलर है आपको दो कॉलर का ऑप्शन मिलेगा एक है Apricot cursh और दूसरा Raising blcak कैमरा का रिंग गोल्डन कलर में है samsung galaxy F55 का बैक classic vegan लेदर है लेदर डिज़ाइन है एक बात इसकी बहुत अच्छी है की 7.1 mm की इसकी थिकनिस है फोन काफी पतला है और 180 ग्राम का इसका वजन है , हाथ में पकड़ने पर बहुत ही कंफर्टेबल है डिजाइन बहुत ही अच्छा है !

उसी के साथ में आपको डुअल स्पीकर मिलता है डुअल माइक है और अंडर डिस्पले स्कैनर फिंगर प्रिंट लॉक है

 

Samsung galaxy F55 Display 

डिस्प्ले की बात करेंगे 6.7 इंच की FULL HD Plus, SUPER AMOLED DISPLAY , और ये plus+ का मतलब होता है 1000 NITS की पीक ब्राइटनेस मिलती है

Samsung galaxy F55 Performance 

Performance की बात करेंगे इसमें है स्नैपड्रेगन 7 GEN 1 एक वेलुन चिप सेट है , LPDDR4X RAM है फोन स्मूथ पारफ्रोम करता है गेम आप हाई ग्राफिक पर सेट करके खेल सकते है samsung galaxy F55 की एक अच्छी बात ये भी है की लंबा समय तक भी ये फोन ओवर हिट नही होता है

Samsung galaxy F55 Camera

50MP प्राइमरी कैमेरा सेंसर है जहां पर आपको OSI मिलता है और VDIS का भी सुपोट मिलता है इसकी मदद से विडियो स्टेब्लाइजिंग में बहुत ज्यादा हेल्प करता है , 8MP का ultra wide है और 2MP का micro कैमरा दिया गया है इस फोन में आप 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो 30 FPS में और इतना ही नहीं 50 MP की सेल्फी कैमरा है जिसमें 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो फ़ोटो क्वालिटी काफी बेहतर आती है

 

Samsung galaxy F55 Bettery

5000 mAh की बैटरी मिलती है samsung ने फोन को बहुत ही पतला बनाया है और 45W का सुपर फ़ास्ट चार्जिग , बैटरी पैकअप आपको एक से दो दिन मिला जाति है

 

Samsung galaxy F55 Connectivity 

नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करे तो samsung galaxy F55 में 5G सपोर्ट मिलता है, Bluetooth 5.2 है वाइडवाइन L2 है , wifi 6 है और सारे सेंसर का स्पोर्ट मिलता है Samsung galaxy F55 बहुत ही प्रिमियम लुकिंग स्मार्टफोन है

 

Samsung Galaxy F55 5G Price

8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 32,999 रुपये में आता है।

Leave a Comment

Exit mobile version