क्या अपके पास samsung का फोन है, अगर है तो हमारा ये टॉपिक मिस न कीजिए क्योंकि samsung phone , samsung electronics यूजर के लिए हम जरूरी जानकारी दिए हैं
CERT-In यानि Computer Emergency Response Team of India ने Samsung phone users के लिए High-Risk Warning जारी की है. ये वॉर्निंग samsung के 4 वर्जन के लिए जारी हुई है. Alert में कहा गया है कि सैमसंग phones की खामियों का फायदा उठाकर hackers, users का phone hack कर सकते हैं. data चोरी कर सकते हैं, जिसमें यूजर्स की Contact Details, bank account की जानकारी और Password शामिल हैं. CERT-In की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि Samsung Mobile Android Versions 11, 12, 13 और 14 के लिए security issue हैं. इन samsung phones में nox features में ठीक से access control न होना, facial recognition Software खामी, AR Emoji app में authorization की समस्या जैसे कई issue है. इन कमजोरियों के चलते hackers को heap overflow और Stack-based buffer overflow को ट्रिगर करने की इजाजत मिल सकती है. Hackers, AR Emoji app data को access कर सकते हैं और users के फोन में कई अन्य संवेदनशील जानकारियों तक भी पहुंच सकते हैं.
अगर आप भी samsung के फ़ोन यूज करते है जो Android 11,12,13,14 वर्जन पर चलते हैं तो अपको तुरंत अपने स्मार्टफ़ोन को अपडेट कर लेना चाहिए ।
अब सवाल है samsung यूजर इस समस्या से खुद को कैसे बचा सकते है , हम आपको इसके बारे में बताते हैं
सबसे पहले आप अपने फ़ोन install letest security update करे इसके लिए आपको setting में जाना होगा जहां अपको software update का ऑप्शन मिलेग उसमे क्लिक करने के बाद download और install पर क्लिक करें और फोन को रिस्टर्ट करे ।
अनजान एप्लीकेशन को install करने से बचे google play store पर बहुत सारे एप्लीकेशन है जो खतरा साबित हो सकता है , इसलिए पूरी जानकारी हासिल करने के बाद किसी app को install करे एप्लीकेशन को अपडेट रखे पुराने वर्जन में कई bags होती है जिनकी वजह से कंपनिया app का अपडेट करता है ।
CERT -IN ने desktop के लिए google chrome, Microsoft eg जैसे ब्राउजर के साथ साथ snider electric , Microsoft products में कई मजोरी को लेकर भी alert दिया है CERT -IN ने जो alert दिया है वो high risk category का है