iPhone के कुछ खास फीचर्स जिसे अपको जरूर जानना चाहिए

iPhone क्या है इसके बार में मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये तो आप सभी को पता है ! iPhone एक बेहतर क्वालिटी का स्मार्टफोन है, विश्वा भर में आई फोन की लोकप्रियता या ज्यादा कीमत के करन अधिकतर लोग इसे पसंद करते हैं, आज आईफोन ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है, iPhone क्या है इसके बारे में तो आप ज़रूर जानते हो , लेकिन आपको इसके ख़ासियत या फ़ायदे के बारे में क्या पता है, कि किस वजह से ये आईफोन इतना महंगा होने के बावजूद भी लोग इसे किसी भी हालत में ख़रीदना चाहते है ।

iPhone के कुछ खास फीचर्स जिसे अपको जरूर जानना चाहिए

तो दोस्तों iPhone से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाला है जिससे आप iPhone के दीवाने हो जाएंगे !

 

iPhone क्या है ?

 

iPhone Apple कंपनी के द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन है , कंप्यूटर, आईपॉड, डिजिटल कैमरा, ऑर्सेलुरल, के सारी खूबी को एक साथ मिक्स करके बनाया गया है, iphone IOS opreting system पर काम करता है, जो दूसरे मोबाइल प्लेटफॉर्म ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग है Apple के मालिक Tim Cook ने अपना पहला आईफोन जनवरी 2007 में सन फ्रांसिस्को में रिलीज किया था, आईफोन को लॉन्च करके apple कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा कर रखा दिया था, या पहला स्मार्टफोन था जिसका टच स्क्रीन इंटरफेस शुरुआत की थी जो अपने आप में एक अजूबा था , उसका इस्तेमाल करते थे tim cook का मानना था कि ये आईफोन अपने समय से 5 साल आगे है, यानी के इसके आईफोन फीचर बाकी के स्मार्टफोन के फीचर की तुलान में आगे है, इसके बाद से टचस्क्रीन का आइडिया मार्केट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया, एप्पल अपने पहले आईफोन की शुरुआत के 5 महीने में 13 मिलियन फोन मार्केट में बेचे थे, इसकी संख्या बढ़कर 2010 में 17 मिलियन हो गई, जिसके स्मार्टफोन की दुनिया में एक रिकॉर्ड बन गया था ! साल 2011 में एप्पल ने यह घोषणा की उसने 100 मिलियन आईफोन बेचे हैं, आईफोन के ऐप स्टोर पर 3.2 million ऐप उपलब्ध हैं, जिसमें कुछ फ्री और कुछ पेड एप्लिकेशन हैं, एप्पल के ऐप्स को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है। आईफोन एक स्मार्टफोन है लेकिन इसे कंप्यूटर के रूप में भी इस्तमाल किया जा सकता है क्योंकि कंप्यूटर के सभी फीचर्स को इसमें डालकर बनाया गया है इस फोन में इंटरनेट सबसे अच्छी स्पीड से चलता है, जिसकी मदद से इंटरनेट से सभी काम ऑनलाइन काम स्पीड से किया जा सकता है, आईफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है, आईफोन को कोई भी हैक नहीं कर सकता एंड्रॉइड और window के मुकाबले आईफोन ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि एप्पल के सभी डिवाइस में सुरक्षा का एक खास ख्याल दिया जाता है इसका सीधा करण यह है कि एप्पल आईफोन के डिवाइस में किसी भी ऐप को चलाने नहीं दिया जाता है, आईफोन में वायरस आने नहीं देता है या सभी व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित रहता है, ऐप्पल नियामित रूप से अपने आईफोन लॉन्च करता रहता है हर मॉडल के साथ नए फीचर, नए डिजाइन और नए लुक देखने को मिलेंगे अभी तक आईफोन के 23 मॉडल, आ चुके हैं

 

APPLE IPHONE MODEL’S NAME  

 

iPhone 12 mini

Apple iphone 12 Pro Max

iPhone XR

iPhone 5s

iPhone 6s plus

iPhone XS max

iPhone 11 Pro Max

iPhone 4s

iPhone 8

iPhone 5c

iPhone 12

iPhone 11

iPhone 7

iPhone 5

iPhone SE

Apple iphone XS

Apple iphone 8 plus

iPhone 7 plus

iPhone 6 plus

Apple iphone 11 Pro

iPhone 3GS

iPhone 4

iPhone 6S

Apple iphone 14 pro max

 

Iphone के कुछ एडवांस फीचर्स

 

• अब जानेंगे कि आईफोन की क्या खासियत है क्या फायदे हैं Apple एक अकेली कंपनी है जो आईफोन बनाता है और उसके साथ वहा यूज डिवाइस प्रति चलने वाली हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को खुद ही डिजाइन करती है इसलिए आईफोन का hardware और software प्रति है का पूरा नियंत्रण रहता है  यही कारण है कि आईफोन की क्वालिटी काफी अच्छी होती है

 

• दूसरी डिवाइस में ओवर हेटिंग और हैंगिंग की समस्या दिखाई देती है लेकिन आईफोन में याहा बहुत ही कम दिखाती है, आईफोन ज्यादा स्मूथ होता है बहुत कम हैंग होता है इसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से तैयार किया जाता है, कि वो एक साथ मिल कर बेहतरीन प्रदर्शन कर सके !

 

 

• iPhone में बहुत अच्छा CPU , GPU होता है जिसमें इसकी प्रोफेशनल या ऑप्टिमाइजेशन है, सीपीयू या, जीपीयू बढ़िया होने की वजह से ऐप या गेम बहुत ही स्मूथ चलते हैं

 

• iPhone iOS opreting system पर काम करता है जो दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से बहुत अच्छा होता है आईफोन हर साल अपना ऑपरेटिंग सिस्टम आईफोन में नेये नया अपडेट करता है जब भी आईफोन अपने नए वर्जन को लॉन्च करता है आईफोन डिवाइस मे पाहुच जे अता है, वो मॉडल नया हो या पुराना सभी आईफोन में नया वर्जन काम करने लगता है

 

• एप्पल के सभी डिवाइस बहुत ही मजबूत होता है और उनका काम बहुत तेज होता है

 

• iphone से अच्छा पप्रोफोमेंस नहीं दे पता एंड्रॉइड फोन

 

• आईफोन का कैमरा क्वालिटी सबसे अच्छा‌ होता है है आईफोन से लिया गया फोटो DSLR camera जैसी क्वालिटी देता है बेहतर कैमरा के कारण आई फोन का कीमत बहुत राहत है

 

तो दोस्तो मुझे लगता है कि आप समझ गए होंगे कि आईफोन में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं!

Leave a Comment