Vivo का पहला फोल्डेबल फोन आ गया है Vivo X Fold 3 pro आखिर ये इंडिया में लॉन्च हो गया है

Vivo का पहला फोल्डेबल फोन आ गया है Vivo X Fold 3 pro आखिर ये इंडिया में लॉन्च हो गया है, Vivo X Fold 3 pro ये इंडिया का सबसे स्लिमेट फोल्डेबल फोन है बड़ा स्क्रीन वाला फोन है बड़ा बैटरी है स्नैपड्रेगन 8 gen है, IPX8 है फीचर भर भर के दिए है तो चलाइए जानते है इसके खास फीचर और इसका कीमत के बारे में

Vivo X Fold 3 pro Design

Vivo X Fold 3 pro में पीछे के साइड में BIG eye camera मॉडल है vivo ने इसका नाम दिया है Fluted bezel design इस फोन का पीछे Armor Glass है बेहतरीन प्रिमियम फोन है इसका वजन 245 ग्राम है फोन को अनफोल्ड करने पर 5.2 mm थिकनेस है और जब आप इसे फोल्ड करते हो तो 11.2 mm थिकनेस है इस हिसाब से ये इंडिया का लाईट्स और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है vivo ने दावा किया है कि इस फोल्डेबल फोन को दिन में 100 बर भी फोल्ड अनफोल्ड करोगे तो आने वाले 12 साल तक भी कुछ प्रोब्लम नही दिखेगा Vivo X Fold 3 pro बहुत ही प्रिमियम स्मार्टफोन है

Vivo X Fold 3 Display 

मैन स्क्रीन है 8.03 इंच का LTPO 8T 2K -E7 120Hz AMOLED डिस्प्ले HDR 10+ Dolby विजन भी है । डिस्पले बहुत ही अच्छी क्वालिटी देता है जबरदस्त डिस्पले देखने को मिलता है 91.8%का screen to body Ratio है, और 4500Nits का पीक ब्राइटनेस है, डिस्पले बहुत ज्यादा ब्राइट फील होता है

फ्रंट में जो स्क्रीन है 6.53 इंच का है ये भी LTPO 8T 120Hz का AMOLED डिस्प्ले है और ये Armor Glass है

डिस्पले फीचर की बात करे तो इसमें Anti Fatigue Brightness Adjustment है ये डे लाइट के लिए है मतलब आप ज्यादा देर तक फोन यूज करते हो तो हेडेक होने लगता है तो इसके Ai ब्राइथनेस को ऑटोमेटिक अर्जेस्ट कर देगा ।

 

Vivo X Fold 3 Pro Performence 

प्रोफोमेंस की बात करे तो Vivo X Fold 3 में snapdragen 8 Gen 3 प्रोसेसर है और ये 4mm वाला प्रोसेसर है ये इंडिया का पहला फोल्ड फोन है जो इस प्रॉसेसर के साथ आता है ।

Vivo X Fold 3 Pro Ram and storage 

Vivo X Fold 3 ये जो फोन है 16GB + 512GB के साथ आता है जो रैम टाईप है वो LPDDR5X और UFS 4.0 स्टोरेज टाईप है। 176148 स्टोरेज स्कोर है

 

Vivo X Fold 3 Pro Camera 

बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमेरा सेटअप दिया है मैन कैमरा 50MP का OIS कैमेरा के साथ आता है, 50MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमेरा है, 64MP का 3x टेलीफोटो लेंस है, कवर सेल्फी कैमरा 32MP का है और जो मैन स्क्रीन का सेल्फी कैमरा ये भी 32MP का है और ये जो कैमेरा ZEISS कैमेरा है Vivo X Fold 3 के फ़ोटो जबरदस्त निकल के आते है

Vivo X Fold 3 Pro Bettery 

5700mAh की इसमें बैटरी दिया गया है 100W फ्लैश चार्जर है और 50W का वायरलैस फ्लैश चार्जर है इतनी बड़ी बैटरी यूज करने के बाद भी फोन काफी पतला बनाया गया है Vivo X Fold 3 का बैटरी पैकअप बहुत ही बढ़िया है

 

Vivo X Fold 3 pro Other features 

Vivo X Fold 3 pro की अन्य फीचर की बात करे तो इसमें

Dual Band WiFi है

Bluetooth 5.3 है

USB 3.2 | NFC है

17 5G Bands है

IPX8 सार्टिफाइड है

 

Vivo X Fold 3 Pro Price

Vivo X Fold 3 Celestial Black, 16GB RAM, 512GB Storage) Amzone पर 1,59,999 है

 

निष्कर्स

ये था एक कंप्लीट vivo का पहलाp फोल्ड फोन इंडिया में और जितने भी टेस्ट किए vivo ने सब कुछ दिया है इस फोल्ड फोन में और इसमें vivo ने एक्सट्रा फीचर दिया है जैसे की आपको बड़ा स्क्रीन मिलता है फोल्ड फोन में बड़ा बैटरी मिलती है फास्टेस्ट चार्जिग है लेटेस्ट snapdragen 8 Gen 3 प्रॉसेसर है और काफी पतला फोल्ड फोन है ।

Leave a Comment

Exit mobile version