Linux operating system क्या है ?
Linux kya hai ? जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आज का समय तकनीकी क्रांति का है बाजार में रोज ही नए नए gadgets, या electronic devices आ रही है इससे हमरी दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है लोग संचार और रोजगार सभी के लिए gadgets का इस्तमाल कर रहे है हम ये बात अपको भी नही झुठला सकते की elctronic gadgets की बदलोत ही नई डिजिटल दुनिया का उदय हुआ है और हम कई सारे नई नई चीजों से परिचित हुए हैं ये जो gadgets होते है असल में mini computer की तरह होते है जिनमे कुछ विशेष प्रोग्राम यानी setup INTRCTION डाले जाते हैं की वो devices कैसे काम करेगा और इन प्रोग्राम को काम में लाने के लिए operating system का इस्तमाल gadgets में किया जाता है चाहे आप कोई भी gadgets ले लो स्मार्टफ़ोन से लेकर कार तक सुपर कंप्यूटर तक इन सभी में operating system मावजुदा होता है , डिजिटल दुनिया में बहुत से operating system मौजूदा है, जैसे – Android, iOS , windows इत्यादि इन सभी operating system के अलावा एक और Operating system है जिसका इस्तमाल ज्यादा तर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में किया जाता है और उस operating system का नाम है Linux हमे भले ही इसके बारे में जानाकारी नहीं है लेकीन इसका इस्तमाल हम हमेसा कर रहे है Linux को बने लगभग 30 साल हो गया है 1990 के माध्य से ही ये हमरे बीच सबसे पहले आया और तब से ही इसका उपयोगता के कारण ये सभी डिवाइस में राज करता है और आगे भी करता रहेगा ज्यादा तर लोगो को Linux operating system के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है इसलिए आज हम ये आर्टिकल ले कर आए हैं जिसमे आपको Linux से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
पहले हम जानेंगे की ,Linux kya hai?
दोस्तो iOS, Mac OS, Windows की तरह Linux भी एक Operating system है ,Oprerating system एक कंप्यूटर के उपयोगकार्त और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस होता है जिसमे यूजर कंप्यूटर के साथ आसानी से इंट्रेस्ट कर सकता है Operating system का एक संग्रह है जो कंप्यूटर हार्डवेयर सर्कस को मैनेज करता है और कंप्यूटर के कार्यों के लिए सामान्य सेवाए प्रदाना करता है Operating system के बिना सॉफ्टवेयर कार्य नहीं कर सकते , Linux सबसे लोकप्रिय और multioperating system है जो आपके decstok और leptop से जुड़ी सभी हार्डवेयर सोर्सेस को मैनेज करता है Linux यूनिक operating system का एक बहुत ही मशहूर वर्जन है ये एक फ्री तथा open source software है जिसका मतलब है एक डिवेलपर इंटरनेट पर मुफ्त में Linux coding को अपने अनुसार मोडीफाइड करके पर्सनल उपयोग में ले सकते है Linux operating system को वास्तविक रूप से पर्सनल कंप्यूटर के लिए विकसित किया गया था लेकिन बाद में इस operating system से अनेक प्लेटफॉर्म जैस – मोबाईल , स्मार्ट TV, gamenig यह तक वाहनों में भी Linux operating system का इस्तमाल किया जाता है Linux, Unix की तरह ही मिलता जुलता operating system है और इसका इस्तमाल सर्वर तथा कंप्यूटर सिस्टम्स डिवाइस मे सबसे अधिक होता है ।
Linux को किसने और कब बनाया ?
दोस्तो Linux operating system को Linus Tornvalds ने सन् 1991 में विकसित किया और ये AT & T ‘s Laboratories द्वारा General Public License द्वारा GPL के तहत जारी किया , जब linus , univarsity of Helsinki के छात्र थे तब वे यूनिक operating system का एक वर्जन minux नामक सॉफ्टवेर का उपयोग करते थे जब linus और कुछ यूजर ने ये पाया की minux मे कुछ बदलाव करने पर ये operating system और भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है तब उन्होंने इसके निर्माता Andrew Tanenbaum से minux में मोडिफेकेसन और सुधार करने का अनुरोध किया की ये बदलाव अवय्षका नही है और उन्होंने बदलाव नहीं किए यही वो समय था जब linus ने अपना operating system बनाने का फैसला किया जो उपयोगकर्ता के कमेंट्स और सुधारो को ध्यान में रखेगा linus, C progmming language के छात्र थे तो उसने C lenguage में code लिखना शुरू किया linux OS का code लगभग 95% C में लिखा गया और बाकी की Codeing उन्होंने Assembly lenguage और अन्य लेंगवेज में लिखा, कोडिंग तैयार करने के बाद linus ने उस ओपरेटिंग सिस्टम का नाम अपने नाम और unix को जोड़ कर रखा । Linux को unix के अनुकूल डिजाइन किया गया था इसलिए बहुत सी फैंगसनेल्टी unix से मिलती जुलती है linux और unix कई मायनों मे समान है लेकीन unix फ्री नही है जबकि linux फ्री है ।
Linux के कितने कंपोनेंट्स होते हैं ?
Linux operating system के तीन मुख्य कंपोनेंट्स है –
1 – Hardware
2 – Kernel
3 – Shell
4 – System utilitiy
इनका काम क्या है और ये linux के लिए महत्व पूर्ण क्यों होते है चलिए इसके बारे में भी अपको बता देते है –
1 – Hardware
सबसे पहले कंपोनेंट्स है, hardware जिसमे hard disk drive, CPU मिलकर linux operating system के लिए hardware का निर्माण करते है ।
2 – Kernel
Kernel linux का मुख्या भाग होता है ये इस Operating system की सभी प्रमुख गतिविधियों के लिए जिमेदार होता है ये इंटर हार्डवेयर के साथ सीधा इंट्रक्ट करता है kernel system या एप्लीकेशन प्रोग्राम में हार्डवेयर के low level details को छिपाने की सेवाएं प्रदान करता है ।
3 – Shell
Shell उपयोगकर्ता और kernel के बीच एक इंटरफेस है ये उपयोक कर्ता से kernel के कार्यों की कमलेक्सिटी को छुपाता है ये उपयोगकर्ता के कमांड को स्वीकार करता है और उस पर एक्शन भी लेता है ।
4 – System utilitiy
System utilitiy यूजर को operating system के तरह के फैंगशन का उपयोग करने का सेवाएं प्रदान करता है व्यक्ति गत और विशेष कार्यों के उपयोग system utilitiy के जरिए हो किया जा सकता है ।
Linux के बेहतरीन फीचर्स
Linux operating system दूसरे operating system से बेहतर है और इसके बहुत सारे फीचर्स हैं लेकीन हम यहां पर कुछ ही विशेताओ के बारे में बताएं जिनके बारे में आप सभी को जानना चाहिए
1 – Linux एक Open source operating systems है , जिससे कि ये इंटरनेट पर इस्तमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है जिसे कोई भी यूजर और डेवलपर अपने हिशबा से बदलाव कर सकता है इसके जरिए हम ये Operating system के फैंसनेलिटी को बड़ा कर और अच्छा बना सकते हैं ।
2 – Linux मे Portability मुख्य विशेषताओं में से एक है जिसने Linux को इसके यूजर के बीच इतना लोकप्रिय बना दिया लेकीन प्रोटेबिल्टी का मतलब ये नहीं की ये system फाइल्स के आकर में छोटा नही है और इसे pendrive, या memory card पर ले जाया नहीं जा सकता है। ।
3 – Linux, एक Multi user और multi programming Operating system है , जिसमे एक साथ एक से ज्यादा यूजर कंप्यूटर के हार्डवेयर को एक्सेस कर सकते हैं और इस्तमाल कर सकते है ।
4 – Linux में Multi Tasking का Feature भी उपलब्ध है, जिससे कि एक ही यूजर एक ही समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम का task या साफ्टवेयर का उपयोग कर सकता है ।
5 – Linux , सुरक्षा किसी भी OS का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उन संगठनों या उपयोगकर्ता के लिए जो अपनी गोपनिधि कार्यों के लिए इस सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं Linux अपने उपयोगकर्ता को उनके डेटा और सिस्टम को UNAUTHORIZED ACCESS से बचाने के लिए कई सुक्योरेटी कंसेप्ट प्रदान करता है ये पूरी तरह से संकट मुक्त Operating system है और इसमें virus जैसी कोई भी समस्या मावजूधा नही है ।
Linux का इस्तमाल बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मे किया जाता है जैस – leotop,google Android phone, hp laptop, Motorola phones इत्यादि
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि Linux क्या है, और इसके क्या क्या विशेषताएं हैं जिसके लिए यह लोकप्रिय Operating system बन गया है इसकी जानकारी अपको मिल गई होगी linux सबसे प्रसिद्ध और उपयोग किए जाने वाला open source Operating system है इसे इस्तमाल करने के लिए कोई भी शुल्क देना नही पड़ता और अपने मन मुताबिक इसमें बदलाव कर अपने व्यापार के लिए इस्तमाल किया जा सकता है
दोस्तो मेरा यही कोशिश रहता है कि हमारे आर्टिकल के जरिए आप तक सही विषय का जानकारी लाना ताकी अपको कही और जाना ना पड़े इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो आप हमें बता सकते हैं ताकी हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द हल कर सके । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे , धन्यवाद ।