Site icon TECH BHOLU

what is prosesor, what is prosesor with full information| प्रोसेसर क्या होता है, प्रोसेसर किसे कहते है पूरी जानकारी 

What is prosesor

Prosesor

what is prosesor, what is prosesor with full information| प्रोसेसर क्या होता है, प्रोसेसर किसे कहते है पूरी जानकारी 

 

टेक्नॉल्जी से परिपूर्ण आज की इस दौर में हम बहुत201-2 सारी gadgets का इस्तमाल करते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा उपयोग हम मोबाइल और कंप्यूटर का करते है और इन दोनो को हम इनके फीचर को देखते हुए खरीदते है इनकी खासियत को ध्यान में रखते हुए खरीदते है इनमे से एक होता है prosesor जो मोबाइल में भी लगा होता है और कंप्यूटर में भी लगा होता है । हम बताते है कि prosesor क्या होता है what is prosesor पूरी जानकारी !

What is prosesor with full information ! प्रोसेस क्या है, पूरी जानकारी 

 

तो आइए जानते है कि prosesor क्या होता है prosesor एक प्रकार की चिप होता है जो कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप , टेबलेट में लगी होती है और इन सभी गैजेट का एक प्रमुख अंग होती है ये hardware और software के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है , prosesor हमारे और computer के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है तब जा कर ही कंप्यूटर हमारी दी गई कॉम्ड को समझता पाता है और उस पर कार्य कर पता है और जब तक कंप्यूटर हमारी दी गई कॉम्न्ड को ही नही समझेगा तब तक कंप्यूटर पर हम काम नही कर सकते उदाहरण के लिए आप कुछ इस तरह समझाई जैसे दो लोग खड़े हैं एक को हिंदी आती है और दूसरे को जापानी ऐसे में वो तभी बात चीत कर सकते है जब दोनो किसी एक भाषा को समझते है वरना वो समझ नही पाएंगे की सामने वाला बोल क्या रहा है तो इस तरह से दो लोगो के बीच बात चीत करने का जरिया बनत है इंग्लिश भाषा जिसे वे दोनो एक दूसरे को समझ सकते है इंग्लिश भाषा एक दुसरे का माध्यम बनी । उसी तरह हमरी और कंप्यूटर का बीच का माध्यम है प्रोसेसर जो कंप्यूटर को हमरी कॉम्ड्स समझता है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर वही कार्य करता है जो हम उसको कीबोर्ड या माउस की मदद से निर्देश देते है इसलिए प्रोसेसर को CPU यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, भी कहा जाता है और इसको कंप्यूटर और मोबाइल का दीमक भी माना जाता है जब भी प्रोसेस के बात आती है तो CORE भी सामने आता है जैसे कि प्रोसेसर कितने CORE का है तो आइए एक नजर प्रोसेसर की CORE पर । प्रोसेसर मे CORE क्या होता है दरसल CORE प्रोसेसर की छमता को दर्शाता है की प्रोसेसर कितनी छमता वाला है यदि प्रोसेसर सिंगल CORE का होगा तो वो हैवी काम नही कर सकता और हैंग हो जायेगा इसलिए महंगे कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में 2 CORE , 4 CORE , 6 CORE वाला प्रोसेसर डाला जाता है जिससे इसकी काम करने की छमता बढ़ जाती है

 

Type of core

 

CORE कुछ इस प्रकार के होते है 

1 – Dual Core processor । दो कोर 

2 – Quad Core processor । चार कोर 

3 – Hexa Core processor । छह कोर 

4 – Octo Core processor । आठ कोर 

5– Deca Core processor । दस कोर

प्रोसेसर का मात्रक गीगाहर्ट्स होता है । मतलब पानी को लीटर , दूरी को मीटर में मापा जाता है वैसे ही प्रोसेसर को गीगाहर्ट्स से मापा जाता है । तो जितना ज्यादा core का प्रोसेसर होगा उसकी छमता भी उतनी ज्यादा गीगाहर्ट्स रहेगी और वो उतना ही अच्छा काम करेगा यही वजह है की लोग अच्छे प्रोसेसर वाला मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर खरीदते है प्रोसेसर बनानी वाली कंपनी वैसे तो प्रोसेसर बहुत सारी कैंपनिस बनती है जिनमे से प्रमुख हैं

 

 

इसमें intel और AMD की सबसे ज्यादा डिमांड होती है क्युकी ये दोनो कंपनी अच्छा प्रोसेसर बनती है और निरंतर प्रोसेसर को अच्छा से अच्छा बनने की कोशिश करता है ।

 

मुझ आश है की आप समझ गए होंगे कि प्रोसेसर क्या है

Exit mobile version