Google pixel 8a न्यू मॉडल मार्केट में किया पेश 64MP कैमरे और प्रीमियम लुक के साथ जाने पूरी जानकारी क्या है कीमत

पिछले कुछ सालों में, 5G स्मार्टफोन तेजी से बाजार में आ गए हैं। लेकिन, कई लोगों के लिए, 5G तकनीक को अपनाना अभी भी महंगा है। Google pixel 8a को यही पाड़ पाटने के लिए लाया गया है। यह एक किफायती 5G स्मार्टफोन है जो दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन पेश करता है। आइए, इस फोन के सारी जरूरी जानकारी जानते है एकदम डिटेल में।

 

Google pixel 8a के आकर्षक डिजाइन

Google pixel 8a का जो पीछे का प्लास्टिक बैक है क्वालिटी अच्छी है पर इतने महंगे फ़ोन मे प्लास्टिक बैक मजा नही आया, लेकिन जो प्लास्टिक का मैटेरियल का उपयोग किया गया है ये काफी अच्छा प्रीमियम क्वालिटी का है , लेकिन ग्लास बैक होता तो बाडिया होता, google pixel 8a का जो फ्रेम है वो मेटल फ्रेम है, पीछे से फोन देखने मे बहुत ही प्रीमियम फोन लगता है लेकिन जैसे ही आप फ्रंट से देखोगे डिस्प्ले में बसेल्स दिखने को मिलेगी, 2024 में ऐसे बसेल्स वो भी इतना महंगे फोन में अच्छा नही लगता , लेकिन डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है।

Google pixel 8a price

Google pixel 8a के शानदार Display

Google pixel 8a में वैसे 6.1 इंच के actua डिस्प्ले दे रखी है जो कि Full HD Plus है ये OLED डिस्प्ले है 120Hz और गोरिला ग्लास 3 के साथ आता है इतने महंगे फ़ोन मे गोरिला ग्लास 3 मजा नही आया , आज कल 25 30 हजार के फ़ोन मे विक्टनेस की प्रोटेक्शन देखने को मिलता है पर google pixel 8a में गोरिला ग्लास 3 का इस्तमाल किया है जो की काफ़ी पुराना हो गया है । एक चीज़ मुझे इस फोन में बहुत अच्छा लगा वो है इसका ब्राइटनेस बाहर धूप में इसका 2000 NITS ब्राइटनेस है जो की डिस्प्ले बहुत ब्राइट फील होता है OLED डिस्प्ले है गुगल इसको actua डिस्प्ले बोलता है तो कलर्स बहुत अच्छे मिलते है HDR पर आप विडियो देखे इसके है बैक से देखोगे अपको लगेगा एक प्रीमियम फोन है फ्रंट से देखोगे तो अपको एक 20 25 हजार वाला फोन लगेगा ।

Google pixel 8a display

Google pixel 8a Prosesor दमदार परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करे तो गुगल के TENSOR G3 चिप है, ये बिलकुल वही प्रोसेसर है जो google pixel 8 और google pixel 8 Pro में था anTuTu स्कोर है 819164 निकल के आता है, 60fps का गेम खेल सकते है लेकिन गेम खेलते टाईम बीच बीच मे थोड़ा फ्रेम रॉब देखने को मिलता है बाकी गेम इसमें काफ़ी अच्छी प्रोफोमेंस देता है ।

Google pixel 8a Prosesor

Google pixel 8a Ram और storage 

वैसे इसमें 8GB रैम है 128GB स्टोरेज है इसका 256GB वाला वेरेंट भी है, LPDDR5x रैम है और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है मल्टीटास्किंग बहुत ही स्मूथ है ।

Google pixel 8a storege

Google pixel 8a का शानदार कैमरा

बैक साइड आपको दो कैमरा दे रखा है 64MP मेन कैमरा है OIS के साथ है, 13MP का अल्ट्रा वाइड है और फ्रेम कैमरा 13MP की सेल्फी कैमरा है, मैं ने कुछ फ़ोटो लिए थे कैमरा को टेस्ट करने के लिए इंडोर और आउटडोर में फ़ोटो बहुत ही अच्छे निकल के आते है google pixel के जो कैमरा के मुझे एक बात अच्छी लगती है जो कलर्स देखने को मिलता है वो बहुत ही नेचुरल लगते है ।

Google pixel 8a back cameraGoogle pixel frent camera

विडियो रिकॉर्ड करते हो तो विडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी निकल के आती है 4k 60fps में आप विडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और इसमें स्टेब्लाइजिंग क्वालिटी कलर्स बहुत अच्छे मिलते हैं ।

Google pixel 8a camera test
Google pixel 8a camera semple

Google pixel 8a के बैटरी 

बैटरी की बात करे तो 4492mAh की बैटरी है 18W का चार्जिंग सुपोर्ट है और 7.5W का वायरलैस चार्जिंग है इतना महंगे फोन में 18W का चार्जर जो की अच्छी बात नहीं है 18W का चार्जर 10 15 हजार वाले स्मार्टफोन में मिलता है, लेकिन इसमें वायरलैस चार्जिंग सुपोर्ट है सिर्फ 7.5W का ।

Google pixel 8a bettery

 

Google pixel 8a के Conctivity

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें WiFi 6 है NFC है ब्लुटूथ 5.3 है, 5G सपोर्ट है, IP607 सपोर्ट है।

Google pixel 8a Conctivity

 

Google pixel 8a के खास फिचर 

दोस्तो google pixel 8a के फिचर के बात करे तो इसमें AI फिचर मिलता है जैसे की Circle to search, Best take, Gemini assistant, एक चीज़ जिसने google के pixel series देता है सॉफ्टवेयर एक्सप्रियंस जिसमें आपको 7Gen OS अपडेट आपको मिलेंगे जो की इस प्राइस में कोई दूसरा फोन नही देता ।

Google pixel 8a AI feature

 

Google pixel 8a के कीमत 

अगर मैं प्राइस की बात करू तो जो 8GB+128GB का प्राइस रखी है 52,999 google के फोन का कीमत बहुत ज्यादा रहता है अगर मार्केट में टिकना है तो प्राइस थोड़ मिडियम रखना चाहिए google pixel बहुत ही शानदार फोन है इस फोन में आपको अच्छा एक्सप्रियंसा मिलेगी पर जो प्राइस रखी है 50 हजार बहुत ज्यादा है ।

Google pixel 8a price in india

Google pixel 8a में 3 चीजे बहुत ज्यादा अच्छी लगी

1– Camera

  • कैमरा बहुत अच्छा है पिक्सेल का जो कैमरा होता है वैसे ही कैमरा आपको देखने को मिलता है

2– 7Gen OS update

  • Google pixel 8a इस प्राइस में 7Gen OS update देता है जो की इस प्राइस में कोई दूसरा फोन नही देता । जितने भी लेटेस्ट ऐंड्रॉयड अपडेट है google pixel 8a में सबसे पहले मिलेगा ।

3– AI features

  • लेटेस्ट AI फिचर google pixel 8a में है ।

 

Highlights 

  • In the Box 

Handset, 1 m USB -C to USB -C Cable (USB 2.0), Quick Switch Adaptor, SIM tool

  • RAM | ROM

8GB RAM | 128 GB ROM

store upto 3000 photos

  • PROCESSOR

Tensor G3

  • Rear Camera

64MP + 13 MP

capture good quality pictures

  • Front Camera

13 MP

  • Display

6.1 inch

Big screen. Fine video viewing Experience

  • Bettery

4404 mAh

  • Network type 

2G,3G,4G,5G

Leave a Comment