Moto g85 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन की कीमत, मिड-बजट स्मार्टफोन्स को देगा मात

Moto g85 5G : अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हो 20000 के अंदर तो एक बार इस फोन को देख लो moto g85 5g इसमें 120Hz pOLED कर्व डिस्प्ले है Sony LYTIA-600 सेंसर के साथ OIS है, स्नैपड्रेगन का 6s GEN 3 प्रोसेसर है प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन है यह सब चीज ₹17,999 मे ।

Moto g85 5G Design

moto g85 5G Design 

moto G85 5g फोन का डिजाइन की बात करे तो बहुत ही पतला है और हलका भी है बेहतरीन प्रिमियम डिजाइन है ये फोन आपको तीन कॉलर में मिल जायेगा, इसका बैक पेनल वेगन लेदर है फ्रेम पोलीकार्बोनेट है 7.59mm थिकनेस है 172 ग्राम वजन है फ़ोन का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन प्रिमियम लुक देता है

 

moto g85 5G Display 

इस बार मोटोरोला ने कर्व डिस्प्ले यूज किया है इसका डिस्प्ले बहुत ही प्रीमियम लुक दे रहा है ये जो डिसप्ले है 6.7 इंच का pOlED कर्व डिस्प्ले है ये फुल एचडी प्लस lTPS 120Hz, 10 बिट डिस्प्ले है यूट्यूब पे आप 1080p पे वीडियो देखें सकते हो, ब्रेथनेस बहुत अच्छा है कोई दिक्कत नहीं है

Motorola g85 5G

moto g85 5G Profomenc 

प्रोफोमेंस कंपीटीशन के हिसाब से देखा जाए तो इस प्राइस में बैटर प्रोफोमेंस वाले फोन मार्केट में है पर यहां पर मोटोरोला वालो ने प्रोफोमेंसा में ज्यादा ध्यान नहीं दिया है अगर आप गेमिंग करना चाहते हो तो ये नॉर्मली चला सकता है कोई दिक्कत नहीं होता इसका antutu स्कोर 487671 है और बाकि मल्टीटास्किंग भी अच्छी है कोई दिक्कत नहीं है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 है

 

moto g85 5G Ram and storage 

moto G85 5g में LPDDR4X रैम है, UFS 2.2 स्टोरेज टाइप है और ये फोन आपको दो वेरिएंट में मिलेगा

  • 8GB | 12GB
  • 128GB | 256GB

 

moto g85 5G Camera 

moto G85 5g का मैन कैमरा 50MP का है OIS sony LYT-600 सेंसर के साथ दुसरा कैमरा 8MP का है इसी को आप माइक्रो कैमरा भी यूज कर सकते हो और सामने में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।

मैन कैमरा से आप FHD 1080p 60fps में विडीयो रिकार्ड कर सकते हो और फ्रंट कैमरा से FHD 1080p 30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो ।

 

moto g85 5G Bettery

moto G85 5g में 5000mAh की बैटरी है 33W का टर्बो पावर चार्जर है जो कि आपको एक दिन का बैटरी पैकअप आसानी से मिल जाएगा

 

moto g85 5G Connectivity

  • DUAL BAND WI-FI
  • BLUETOOTH 5.1
  • 13 5G BANDS SUPPORT
  • IN DISPLAY FINGERPRINT
  • IP 52

 

moto g85 5G Price

Moto G85 5G को कंपनी 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज में लाती है। फोन की शुरआती कीमत 17,999 रुपये है

 

निष्कर्ष

सारे टेस्ट के बाद अब हम बात करते है कि आखिर में ये फोन कैसा है क्या अपग्रट है क्या डाउनग्रेट है खरीदना चाहिए या नहीं, तो सबसे पहले बात करते है डिसप्ले की तो डिसप्ले में अपग्रेट किया गया है, कैमरे में एक अपग्रेट है डिजाइन के मामले में भी बहुत अच्छा काम किया है मोटोरोला ने प्रोफोमेंसा में ज्यादा ध्यान नहीं दिया है लेकिन इस प्राइस के हिसाब से moto G85 5G एक बैटर स्मार्टफोन है ।

Leave a Comment