मार्केट में पहली बार लॉन्च हुआ Realme के ऐसा 5G स्मार्टफोन, मिल रहा 5500mAh बैटरी, और प्रीमियम फीचर्स जाने यहां

ये हैं realme का फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन realme GT6 ऐसा ब्रैंड का कहना है इसकी फीचर की बात करे तो कर्व LTPO डिस्प्ले है स्नैपड्रेगन पावर फूल प्रॉसेसर जिसका anTuTu स्कोर 1424482 है और 5500mAh की बड़ी बैटरी है 120W का सुपर फ़ास्ट सुपरवुग चार्जिग है और इसके साथ ही है टेलीफोटो लेंस भी है और भी खास फीचर और इसके कीमत के बारे में आगे जानेंगे

 

realme GT6 Design 

इसका डिजाइन लुक फील है काफी सिमलर्स है realme G6T  के जैसे ही डिजाइन है इसका पीछे का बाडी है ग्लास का है फ्रेम पोलिकार्बनेट है डुअल टोन बैक साइड में डिजाइन है एक सिल्वर और ग्रे फोन काफ़ी स्लिम है 201 ग्राम इसका वजन है । डुअल सिम स्लॉट है डुअल स्पीकर है

 

realme GT6 Display 

आगे के साइड में 6.78 इंच का FHD+ कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और ये डिसप्ले 10Bit है, डॉल्बी विजन है और इसका डिसप्ले 1-120Hz तक चले जाता है अब इसका फायदा ये है कि जब आपको हाई रिफ्रेश चाहिए तो ये हाई रिफ्रेश देगा, यूट्यूब पे आप 2160p60 HDR वीडियो देख सकते हो HDR सपोर्ट है डिसप्ले बहुत ही प्यारा फील देगा कॉलर बहेतरीन निकल कर आता है डिसप्ले के मामले में कोई कमी नही है । 600 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है डिसप्ले बहुत ब्राइट है ।

Realme G6T display

 

realme GT6 Profomenc

Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दे रखा है ये 4nm प्रोसेसर है बहुत ही पावरफुल प्रॉसेसर है जिसका anTuTu स्कोर 1424482 प्लस है और ये antutu स्कोर एक फ्लैगशिप लेवल का है सॉलिड है आगर आप एक गेमर हो गेमिंग करना चाहते हो तो ये इस फोन में बेहतरिन गेमिंग कर सकते हो बहुत ही स्मूथ है

Realme Gt6 profomenc

 

realme GT6 Ram and storage

रैम टाईप LPDDR5 है। स्टोरेज टाइप UFS 4.0 है ।

UFS 4.0 टाइप होने का बहुत फायदा है आपका जो फोन है काफी फ़ास्ट हो जाता है फोन में जितने भी एप्लीकेशन ऐप्स है बहुत ही स्मूथ और फास्ट काम करता है ।

Realme Gt6 Ram and storage

 

realme GT6 Camera 

पीछे के साइड में तीन कैमरा सेटअप दे रखा है जो मैन कैमेरा है 50MP का है sony LYT-808|OIS भी है और दुसरा कैमरा भी 50MP का टेलीफोटो लेंस है और 8MP का अल्ट्रा वाइड सोनी सेंसर के साथ आता है वीडियो आप 4k 60fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो !

आगे के साइड में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है सेल्फी कैमरा से फ़ोटो बहुत ही अच्छे आते है और विडीयो 4k 30fps में रिकॉर्ड कर सकते हो और भी बहुत सारे कैमरा मोड देखने को मिलता है

Realme Gt6 camera

 

realme GT6 Better

5500mAh की बैटरी है, 120W की फ़ास्ट चार्जर मिलता है और ये जो चार्जर है 10 मिनट में 50% चार्ज कर देगा और 28 मिनिट्स में 100% तक चार्ज कर सकता है ये realme का कहना है बैटरी पैकअप जबरदस्त मिलने वाला है ।

Realme Gt6 bettry

 

realme GT6 Connectivity 

कनेक्टिविटी के बात करे तो 13 5G band है, WiFi 6 दिया गया है, NFC सपोर्ट है और ब्ल्यूटूथ 5.4 दिया गया है और dual Band WiFi है, android 14 है तीन साल का OS अपडेट मिलेगा 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा ।

Realme Gt6 Connectivity

 

realme GT6 Price in india 

इस रियलमी मोबाइल फोन के 8GB/256GB, 12GB/256BGB और 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश 40,999 रुपये, 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है. इस हैंडसेट को रेजर ग्रीन और फ्लूइड सिल्वर रंग में खरीदा जा सकता है

 

निष्कर्ष

अगर हम सभी जानकारी को लेकर बात करे तो जितना भी टेस्ट किया है फील किया है यूज किया है काफी हद तक देखने में Realme G6T जैसे दे रहा है लेकिन हां फीचर के मामले में उससे काफी जायदा आगे है जैसे कि बेहतरीन डिसप्ले है कैमरा है पावरफुल प्रॉसेसर है बड़ा बैटरी लाइफ है फ़ास्ट चार्जर है

Leave a Comment