Samsung Galaxy M35 5G 6,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च: कीमत देखें

Samsung Galaxy m35 5G : most be a monster ये सैमसंग का कहना है, यह जो फोन है 18 से 20000 के अंदर आने वाला है तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि यह samsung galaxy m35 5G मे आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और इसका कीमत क्या है तो बन रहे हमारे साथ लास्ट तक

 

Samsung galaxy M35 5G Design 

Samsung galaxy M35 के डिजाइन की बात करते हैं तो आपको 9.1mm की थिकनेस मिलता है और 122 ग्राम का वजन है बाकी पीछे आपको टेक्सचर डिजाइन देखने को मिलती है तीन अलग-अलग कलर देखने को मिलते हैं फ्रेम आपको पॉलीकार्बोनेट मिलता है और पीछे का पैनल भी आपको पॉलीकार्बोनेट मिलता है ड्यूल माइक मिलता है और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलता है और हाइब्रिड सिम स्लॉट और टाइप सी पोर्ट मिलता है और साइड फिंगरप्रिंट लॉक मिलता है

 

Samsung galaxy M35 5G Display 

Samsung galaxy m35 के डिस्प्ले की बात करते हैं यहां पर आपको मिलता है 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000 नाइट्स की हाई ब्राइटनेस मोड मिलता है और हां आपको विजन बूस्टर भी मिलता है साथ ही साथ यह सैमसंग की एम सीरीज का पहला फोन है जोकि गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ आता है

Samsung galaxy M35 5G display specifications in hindi

 

Samsung galaxy M35 5G Profomenc

Samsung galaxy M35 की परफॉर्मेंस की बात करते हैं EXYNOS 1380 (5nm) चीप सेट है और इसका antutu स्कोर 607586 है, और इसमें व्यापर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है जिससे फोन ठंडा रहता है हिट नही होता यह चिपसेट ज्यादा गरम नहीं होती है आप ज्यादा समय तक गेम खेल सकते हैं या विडियोज देख सकते है

Samsung galaxy M35 5G Profomenc and prosesor

 

Samsung galaxy M35 5G Ram and storage 

रैम और स्टोरेज की बात करें तो LPDDR4X रैम टाईप है, UFS 2.2 रोम टाईप मिलता है UFS के स्कोर 40122 है, और एप्स ओपन क्लोज मल्टी टास्किंग उस मामले में यह स्मूथ काम करता है

Samsung galaxy M35 5G Ram and storage

 

Samsung galaxy M35 5G Camera

Samsung galaxy M35, के कैमरे की बात करते हैं 50MP प्राइमरी सेंसर OIS और VDIS मिलाता है और इसमें आप मैक्स 4K 30fps में वीडियो रिपोर्ट कर सकते हो और वीडियो स्टेबलाइजिंग भी मिलता है, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का माइक्रो कैमरा मिलता है।

13MP की सेल्फी कैमरा है जिससे आप 4K 30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसी के साथ सुपर स्लो मोशन दिया गया है

Samsung galaxy M35 5G camera

 

Samsung galaxy M35 5G Bettery 

Samsung galaxy M35, के बैटरी की बात करें तो 6000mAh की बैटरी मिलता है और 25W का चार्जिग सपोर्ट है अगर आपको 100% चार्ज करना है तो 90 मिनट लग जाता है फुल चार्ज करने में समय जरूर लगता है लेकिन बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा दिया गया है 6000mAh की बैटरी आपको नॉर्मली यूज करते हो तो दो दिन का बैटरी पैकअप दे सकता है

 

Samsung galaxy M35 5G Connectivity 

नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G VoLTE सपोर्ट मिलता है, Bluetooth 5.3 मिलता है wi-fi 6 और NFC का सपोर्ट भी मिलता है साथ ही में सारे सेंसर का स्पोर्ट मिलता है

Samsung Galaxy M35 5G 6,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च: कीमत देखें

 

Samsung galaxy M35 5G Price

Samsung galaxy M35, की कीमत की बात करे तो सभी डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं मिड वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. इसे आप ऐमेजॉन और सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकेंगे

Leave a Comment