भारतीय बाजार में लांच हुआ Xiaomi 14 CiVi 5G स्मार्टफोन 32MP डुअल सेल्फी कैमेरा क्वालिटी के साथ जाने इसकी क़ीमत

Xiaomi 14 Civi इंडिया में 12 जून को लॉन्च हो गया है। यह पहली बार है जब कंपनी अपनी ‘CIVI’ सीरीज भारत में लाया है। Civi का मतलब (Cinemetic vision) होता है शाओमी 14 सीवी कैसा है? इस मोबाइल की स्टोरेज कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं। यहां आपको Xiaomi 14 CiVi price की जानकारी भी मिलेगी। तो लास्ट तक बने रहे

Xiaomi 14 CiVi design

 

Xiaomi 14 CiVi Design 

सबसे पहले इसका डिजाइन लुक और फील के बारे में जानते है, पहली बार Xiaomi 14 CiVi को पकड़ने मे बहुत ज्यादा हलक लगा, कंफर्ट के मामले में फील बहुत अच्छे स्प्रियंस देता है मतलब बहुत हलक है इसका वजन 177 ग्राम का है 7.4 mm का थिकनेस है बैक पैनल विगल लेदर दे रखा है ये फोन आपको तीन कॉलर में मिल जायेगा

Xiaomi 14 CiVi design in hindi

 

Xiaomi 14 CiVi Display 

फ्रंट साइड में आपको 6.55 इंच की Quad corved 120Hz Amoled display दिया है, HDR सार्टिफाइड डिस्प्ले है डॉल्बी विजन है और 24 हर्ट की टच सैंपलिंग रेट है और गोरियल ग्लास विक्टस टू की प्रोटेक्शन है Xiaomi 14 CiVi का डिसप्ले एक कॉर्वर्ड डिसप्ले है और इस सेगमेंट का फर्स्ट फ्लोटिंग क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है ।

Xiaomi 14 CiVi display specifications

YouTube पे वीडियो आप 2160p60 HDR में वीडियो देख सकते हो । 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस है तो डिसप्ले इंडोर और आउटडोर में सुपर ब्राइट फील होता है

Xiaomi 14 CiVi Aqua touch

एक्वा टच स्क्रीन फीचर 

डिसप्ले फीचर की बात करे तो इसमें ( aqua touch ) एक्वा टच फीचर है एक्वा टच फीचर करता क्या है कि आप जैसे बारिश के मौसम में बाहर जाते हो पानी के छीटें लग जाते है या घर में भी आपका हाथ गीला हो जाता है तो हाथ गीले होने पे भी टच स्क्रीन परफेक्ट काम करता है ।

 

यह भी पढ़े – samsung galaxy F55 

 

Xiaomi 14 CiVi performence 

परर्फोमेंस के लिए इसमें आपको qual snapdragen 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है ये एक 4mm वाला प्रोसेसर है और ये अभी रीसेंट में ही लांच हुआ है नया प्रॉसेसर है और पावर एफिसियांट है Xiaomi 14 CiVi में वीडियो गेम बेहतरीन प्रोफोम करता है, हिट कंट्रोल करने के लिए Xiaomi का ice loop cooling system दे रखा है मतलब हैवी ग्राफिक्स पे आप गेम खेलोगे तो फोन थोड़ हिट हो जाता जायेगा उस टाइम पे ये ice loop cooling system काम आयेगा ।

Xiaomi 14 CiVi performance

 

Xiaomi 14 CiVi RAM and storage

Xiaomi 14 CiVi दो वेरियंट्स में आपको फोन मिलेगा एक है 8GB | 256GB और दूसरा 12GB | 512GB स्टोरेज टाईप UFS 4.0 है और रैम टाईप LPDDR5X है ।

Xiaomi 14 CiVi storege

 

Xiaomi 14 CiVi Camera

अब बात करते है कैमेरा की कैमरा मॉडल बहुत ही इंट्रेस्टिंग है Xiaomi 14 CiVi में जितने भी कैमरा दे रखा है सारे लाइका कैमरा है इसमें जो पहला कैमरा है 50MP का लाइका मेन कैमरा है लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर के साथ और दूसरा लाइका कैमरा 50MP टेली फ़ोटो लेंस के साथ है तीसरा कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमेरा है, 4k 60FPS में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो ।

आगे के साइड में 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा है 32MP का में सेल्फी कैमरा है और एक 32MP का अल्ट्रा वाइड AS सेल्फी कैमरा है 4k 30FPS में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो ।

Xiaomi 14 CiVi camera

 

Xiaomi 14 CiVi Bettery

बैटरी आपको 4700 mAh का दे रखा है और 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा बैटरी थोड़ा कम ज़रूर है लेकिन इसका कारण है ताकि फोन को स्लिम, हलका और पतला बना सके, 4700 mAh का बैटरी आपको एक दिन का बैटरी पैकअप आसानी से दे सकता है।

Xiaomi 14 CiVi bettery

 

Xiaomi 14 CiVi Connectivity

  • Bluetooth 5.4
  • Wi-Fi 6
  • NFC | 5G Support
  • In Display Fingerprint Sensor

Xiaomi 14 CiVi connectivity

 

Xiaomi 14 CiVi Other features

लेटेस्ट android 14 है और इसके साथ आपको 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी मिला रहा है तो अपडेट के मामले में कोई परेशानी नही है ।

 

यह भी पढ़े – Infinix GT 20 Pro 5G 

 

Xiaomi 14 CiVi Price

Xiaomi 14 Civi की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है, जिसमें 8GB+256GB मिलेगी. इसके अलावा 47,999 रुपये है, जिसमें 12Gb और 512Gb स्टोरेज मिलेगी।

Leave a Comment