कंप्यूटर या लैपटॉप मे स्क्रीनशॉर्ट कैसे ले –computer me screenshot kaise le

दोस्तों हम में से सभी लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता की computer me screenshot kaise le तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपकों ऐसे दो तरीके सिखाने वाला हु जिनकी मदद से आप आसानी से कंप्यूटर में स्क्रीन शॉर्ट ले सकते है , तो ये दो तरीके कोन से है ये जानने के लिए आर्टिकल के लास्ट तक बने रहिए

 

शॉर्टकट (Shortcurt key)

किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में स्क्रीनशॉट लेने का सबसे पहले तरीका है shortcut key, जी हां दोस्तों अगर आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में स्क्रीन शॉर्ट लेना चाहते है तो इसके लिए आप shortcut key का इस्तमाल कर सकते है तो इसके लिए आपको अपने keybord press करना होगा window और प्रिंट स्क्रीन का बटन , तो जैसे window के बाद आप प्रिंट स्क्रीन का बटन दबाएंगे तो ऑटोमेटक्लीय आपके कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीन शॉर्ट सेव हो जायेगा । तो ये स्क्रीन शॉर्ट कहां पर है चेक करने के लिए फाइल में जाईए

Windows key and print key
Window + print

Sniping tool

Computer system me screenshot लेने का दुसरा तरीका है sniping tool जी हा दोस्तों, अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टेम window 7, या window 8 , window 9 है तो वहां पर आपको एक इनबिल्ड सॉफ्टवर मिलेगा जिसका नाम होगा sniping tool इसकी मदद से आप आसानी से अपनें कम्प्यूटर में स्क्रीनशॉर्ट ले सकते है । तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में सर्च करना होगा sniping tool जैसे आप सर्च करेंगे तो वह पर आपकों sniping tool मिल जायेगा , आपकों sniping tool softwera को Open कर लेना है , Open करने के बाद आपको new पर क्लीक करना है तो जैसे आप new पर क्लीक करेंगे उसके बाद कंप्यूटर में आप जिस भी जगह का स्क्रीन शॉर्ट लेना चाहते है उसे स्लेक्ट कर लीजिए उसके बाद ये ऑटोमेटकली स्क्रीनशॉट दिखा देगा उसके बाद आप इस स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते हो , और इस्तमाल कर सकते है । तो ये दुसरा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीनशॉट ले सकते है

Sniping tool
Sniping tool

computer me screenshot kaise le

तो दोस्तों ये दो तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपनी कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से स्क्रीन शॉर्ट ले सकते है आपकों किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर सिस्टम में इंटल करने की जरूरत नहीं है तो ये सबसे बेस्ट और आसान तरीका है अगर इस आर्टिकल से अपको कुछ सिखने के मिला तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे आप अगर अपको कुछ पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे !

 

सवाल जवाब ( FAQ )

स्क्रीनशॉट लेने के लिए क्या करना पड़ता है ?

•पूरे स्क्रीन को लेने के लिए PrtScn या  Print Screen बटन दबाएं।

•वर्तमान विंडो को लेने के लिए all + PrtScn बटन दबाएं।

•Windows 10 में Windows + Shift + S बटन दबाएं और फिर माउस को उस खंड पर ले जाएं जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कौन सा बटन दबाए ?

•PrtScn (Print Screen) बटन बहुत से लैपटॉप में  PrtScn या Print Screen बटन होता है, जो पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए उपयोगी होता है।

विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं ?

ध्यान दें कि Print Screen बटन आपके पूरे स्क्रीन की छवि को कैप्चर करता है, जबकि Alt + Print Screen केवल वर्तमान एक्टिव विंडो की छवि को कैप्चर करता है।

Leave a Comment